क्षेत्र पंचायत सदस्य को कोटेदारों के विरुद्ध जनता की आवाज उठाना पड़ा महंगा ।
ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया में दबंग कोटेदारों का रहता है बोलबाला
जनता की आवाज उठाने वाले पर ही दबंग कोटेदार षड्यंत्र रच कर लगा देते हैं आरोप
दबंग कोटेदार करते हैं मनमानी व घटतौली
जनपद बहराइच के तहसील नानपारा के ब्लाक शिवपुर के ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार में दबंग कोटेदारों का हमेशा से बोलबाला रहा है कोटेदार हमेशा अपने मनमानी पर उतारू रहते हैं वह मनमर्जी के मुताबिक कोटा चलाते हैं
कोटेदार नंबर 1 गुलाम मोहम्मद उर्फ बजरू कोटेदार पति फातमा बेगम
कोटेदार नंबर 2 मोहम्मद हनीफ
पिछले 15-20 वर्ष से कोटेदार के रूप में पदस्थ हैं जिसके कारण वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमानी पर उतर आए हैं वह अपने कर्तव्य के निर्वहन में मनमर्जी कर रहे हैं आम जनता व प्रतिनिधियों से हमेशा अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हैं राशन लेने गए लाभार्थियों के कार्डों को कोटेदार का पति व कोटेदार का पुत्र मेराज अहमद फेंक देता है व भगा देता है कहता है आपका यूनिट में नाम नहीं है या आपका इतना कम आया है या किसी भी प्रकार की मनगढ़ंत कहानी बनाकर लाभार्थी को राशन देने से मना कर देता है और भगा देता है या फिर प्रति यूनिट 5 किलो जो आता है उसको 4 किलो बताकर कि इतना ही आया है इस बार देता है बहुत सारे लोगों की पर्ची निकाल कर अपने पास रख लेता है और उनको आजकल करके दौड़ता रहता है अनेक प्रकार मनगढ़ंत कहानी बताकर लाभार्थियों को राशन देने से मना कर देता है अपने मनमर्जी के मुताबिक कोटेदार व कोटेदार का पति व पुत्र कोटे का कार्य करता है साथ ही भारत सरकार द्वारा उपलब्ध सामग्रियों का नियमित वितरण समय पर नहीं करते हैं जिसकी शिकायत संबंधित विभागीय अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है व लिखित एप्लीकेशन भी दिया जा चुका है इसके बावजूद भी कोटेदारों में कोई सुधार नहीं हुआ अगर कोई सामाजिक कार्यकर्ता य कोई पंचायत का जिम्मेदार व्यक्ति दबंग कोटेदारों के विरुद्ध कोई आवाज उठाते हैं या कोई कार्यवाही करते हैं तो कोटेदार मोहम्मद हनीफ बजरू उर्फ गुलाम मोहम्मद पति फातमा बेगम कोटेदार वह मेरा अली जनता की आवाज उठाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कोई न कोई षड्यंत्र रच कर उसको गलत आरोपों में फंसा कर मामले को दबा देते हैं ऐसे ही एक मामला हाल ही में क्षेत्र पंचायत सदस्य चिंताराम के साथ हुआ है ग्राम पंचायत सदस्य चिंताराम के मुताबिक गांव वाले कोटेदार की शिकायत लेकर जब उनके पास पहुंचे तो चिंता राम ने क्षेत्र पंचायत सदस्य होने के नाते जनता की आवाज को संबंधित विभागीय अधिकारियों को लिखित व फोन के माध्यम से कोटेदारों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार से अवगत कराया लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोटेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे कोटेदारो का हौसला और भी बुलंद हो गया और क्षेत्र पंचायत सदस्य पर ही मनगढ़ंत आरोप लगाकर उसको फर्जी तरीके से फसा दीया जबकि पहले से ही कोटेदार हनीफ मेराज अहमद बजरू उर्फ गुलाम मोहम्मद पति फातमा बेगम कोटेदार द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य की पान की दुकान से कई बार पेट्रोल गाड़ी में डलवा कर व पान खाकर व कुछ नगद रुपए उधार लेकर का एकमुश्त रकम बना दिए अब रुपए ना देने पड़े इसलिए क्षेत्र पंचायत सदस्य पर फर्जी आरोप लगाकर क्षेत्र पंचायत सदस्य का रुपए हड़पना चाहते हैं और भविष्य में कोई कोटेदारों के खिलाफ आवाज ना उठे इसलिए क्षेत्र पंचायत सदस्य पर षड्यंत्र के तहत आरोप लगाकर फर्जी तरीके से फसा रहे हैं संबंधित अधिकारियों द्वारा कोटेदारों के खिलाफ सख्त न्यायिक जांच कराके कार्यवाही करें व जनता को न्याय दिलाएं