*कोतवाल डीके सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के दिए गए निर्देशों को गणना के दौरान पुलिस कर्मियों को बताया*
ताहिर खान
कोतवाल ने कहा पुलिस पर लोगों का भरोसा हो मजबूत और अपराधियों में हो पुलिस का भय
पुलिसकर्मी फरियादियों के साथ करें अच्छा व्यवहार,
कहा कि पुलिस व जनता के बीच दूरियां हैं, उसे दूर करे। इससे अपराध रोकने में जनता का सहयोग मिलेगा। इसलिए सभी लोग जनता से अच्छा व्यवहार करें, थाने पर आने वाले सभी फरियादियों की बात गौर से सुनें और मौके पर सभी का निपटारा हो।
कोतवाल डीके सिंह ने शुक्रवार रात को गणना के दौरान पुलिसकर्मियों से कहा कि पुलिसकर्मी ऐसे काम करे जिससे लोगो का पुलिस पर विश्वास बढ़े और अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ हो। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि सभी अनसुलझे व लंबित मामलों के निकाल हेतु प्रयास किये जायें, वही महिला संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों तथा महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध तथा लंबित गंभीरता से ले। जमीन संबंधी विवादों में दोनों पक्षों पर अनिवार्यतः प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने को कहा। साथ ही सभी हल्का प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने हिदायत दी। लंबित माल के आवश्यक निराकरण करने व क्षेत्र के सामाजिक संस्थानों, व्यापारियों एवं नागरिकों से संपर्क कर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है। गणना के दौरान कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक नरेंद्र सैनी, उप निरीक्षक अनिल सिंह ,उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम, हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी, राजेश कुमार ,लड्डू गोपाल दीवान जी ,विनोद त्रिपाठी समेत कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।