गले नहीं उतर रही छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत होने की घटना
मौत को संदिग्ध बता रहे आसपास के लोग, गहन जांच से हकीकत आ सकती है सामने
कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। गुरूवार को कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा लखनऊ रेल मार्ग स्थित छिटनापुर रेलवे क्रासिंग के पास एक छात्रा की संदिग्धावस्था में ट्रेन से कटकर मौत होने की घटना के बाद स्थानीय पुलिस के मुताबिक छात्रा ने परीक्षा खराब होने की वजह से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है, लेकिन परसपुर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने कटरा बाजार थाना क्षेत्र में जाकर आत्महत्या की यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है और आसपास के लोग मौत को संदिग्ध बताते हुए गहन जांच से हकीकत सामने आने की बात कह रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा लखनऊ रेल मार्ग स्थित छिटनापुर रेलवे क्रासिंग के पास की है, गुरूवार को यहाँ एक छात्रा ने ट्रेन के नीचे कटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। उक्त घटना के संबंध में हलधरमऊ पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया था कि बालिका परसपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की निवासिनी है उन्होंने बताया कि बालिका के परिजनों के अनुसार वह लालबहादुर शास्त्री डिग्री कालेज की छात्रा थी जो परीक्षा खराब होने की वजह से कई दिन से तनाव में रह रही थी। उसी को लेकर बालिका ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. वहीं चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि घटना की जांच में घटना के कारणों का पता लगाने की बजाय पुलिस परीक्षा खराब होना बता रही है जो लोगों के हरगिज़ गले नहीं उतर रही है और लेकिन परसपुर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने कटरा बाजार थाना क्षेत्र में जाकर आत्महत्या की यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है और आसपास के लोग मौत को संदिग्ध बताते हुए गहन जांच से हकीकत सामने आने की बात कह रहे हैं।