स्क्रिप्ट: जनपद बहराइच
स्लग: बीती रात घर में घुसकर मारी गोली
एंकर: कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनी गॉव में बीती रात एक घर में सो रहे लोगों पर चार लोगों ने घुसकर फायरिंग कर दी जिस में सो रहे एक लड़के को लगी गोली और दूसरा लड़का हुआ घायल गोली की आवाज सुनकर घर के सारे लोग जग गए तभी हमलावर वहां से भाग निकले घर वालों ने 112 नंबर पर सूचना दी लेकिन काफी देर तक 112 नंबर नहीं पहुंची तब घर वालों ने कैसरगंज थाना पर सूचना दी आनन-फानन में दोनों घायल लड़कों को बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है पीड़ित के पिता द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है
बाइट: बहराईच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी
बाइट: डॉक्टर
बाइट: लड़के के पिता राशिउद्दीन उर्फ रसिया
अब्दुल शाहिद की खास रिपोर्ट