लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

पूजा सामग्री विसर्जित करने के बाद नदी मे नहा रही पांच युवतियां नदी मे डूबीं दो को बचा लिया गया तीन की मौत से इलाके मे कोहराम

 

 

 

जुआ लखीमपुर खीरी

 

 

जनपद लखीमपुर खीरी

थाना भीरा की पुलिस चौकी विजुआ अंतर्गत ग्राम खेडा बझेड़ा मे मे कमलेश भार्गव के यहां धार्मिक हवन पूजन संपन्न किया गया था

स्थानीय प्रथानुसार आज दिन मे लगभग साढ़े तीन बजे हवन पूजन पश्चात सभी लोग विसर्जन हेतु नदी किनारे गये थे विसर्जन के समय कुछ युवतियां भी शारदा नदी मे नहाने घुस गयीं

उसी समय शारदा नदी के तेज वहाब मे पांच लड़कियां डूबने लगी

साथ आये परिजनो ने दो लडकियों को तो निकाल लिया लेकिन तीन लडकियों को निकालने और ढूंढने मे देरी के चलते उनकी मौत हो गयी इनमे 1रूबी देवी उम्र 22 वर्ष, 2-खुश्वु उम्र 18 वर्ष दोनो मृतक लड़किया पुत्रीगण कमलेश भार्गव नि0गण बझेडा की हैं वहीं तीसरी लड़की प्रियांशी देवी उम्र 17 वर्ष पुत्री रामऔतार भार्गव नि0ग्राम सैदापुर थाना फरधान जनपद खीरी की निवासी है सभी लड़कियां अनुसूचित जाति पासी विरादरी की हैं

घटना की सूचना मिलते ही गांव मे कोहराम मचा हुआ है सीएचसी विजुआ मे तीन लड़कियों को मृत घोषित किया गया है वही

अन्य दोनो अचेत लड़कियों को जिला हास्पिटल रेफर कर दिया है

Related posts

Leave a Comment