जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी
स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले की तहसील पलिया स्थित ठक्कर बापा आश्रम में राष्ट्रीय किशोर,किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयोजन में पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निधि शाक्य ने 10 से 19 वर्ष आयु की किशोरियों को निशुल्क परामर्श दिया ।
इस दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निधि शाक्य ने किशोरियों को जानकारी दी कि एक अच्छे स्वास्थ्य की पहचान उसके खून से होती है और प्रत्येक किशोरी जो कि 10 से 19 वर्ष के बीच की है तो लगभग उसमें 12 पॉइंट खून होना चाहिए, जिससे कि शरीर में होने वाले बदलाव के चलते किसी तरह से परेशानियों का सामना ना करना पड़े,इसके अलावा किशोरियों में शरीर में बदलाव के चलते होने वाले पीरियड के बारे में भी अवगत कराया उन्होंने कहा कि बहुत सी
लड़कियां इसको अपने घर में बताती नहीं है जिससे इसका गलत परिणाम भी सामने आ सकता है इसमें शर्माने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि यह हर महिला की पहचान है इसके अलावा उन्होंने पीरियड के दौरान इस्तेमाल करने वाले पैड व आयरन की टेबलेट व विभिन्न प्रकार की दवाइयों का भी वितरण किया ।
बाइट-निधि शाक्य, ब्लॉक कवार्डिनेर सीएचसी