पिहानी में तैनात पुलिसकर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, एक्सीडेंट में मृतक की पत्नी को सौंपा आभूषण और रुपयों से भरा बैग 

पिहानी में तैनात पुलिसकर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, एक्सीडेंट में मृतक की पत्नी को सौंपा आभूषण और रुपयों से भरा बैग

ताहिर खान

भाई की मौत पर बहन की शादी में खुशियां मातम में बदली

बहन की शादी से पहले भाई की मौत, डोली के पहले उठी भाई की अर्थीकोतवाल डीके सिंह, मोहम्मद अजीज , नरेंद्र सैनी के साथ हल्का के सिपाहियों ने मृतक के परिजनों को ढांढस

हर भाई का सपना होता है कि अपने प्यारी बहना की डोली को विदा करें, लेकिन तब क्या हो जब डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ जाए। पिहानी कोतवालीमें एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बहन की शादी के दो दिन पहले अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भाई की मौत हो गई।

 

जानकारी के मुताबिक जयपाल पुत्र गंगाराम निवासी रेला खेड़ा राभा लुधियाना में पत्नी व बच्चों के साथ मजदूरी करता था। जयपाल अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी बच्चों के साथ रेला खेड़ा आ रहा था । उसकी बहन की शादी 30 मई सोमवार को है। शनिवार को पत्नी को गांव के किनारे छोड़कर अपनी ससुराल कुल्हाबर मे जेलर व मोटरसाइकिल लेने गया था। वापस आते समय सहादत नगर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी दर्दनाक मौत हो गई । मौके पर मौजूद इंचार्ज मोहम्मद अजीम ,संजीव सोनी ,दिलीप कुमार ,मलिक ,गंगाराम पुलिसकर्मियों ने जयपाल के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं दूसरी तरफ शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई बहन पत्नी व परिजनों का रो रो के बुरा हाल है । राभा प्रधान बबलू लूंगी ने परिजनाें के दुख में शरीक होकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

 

कोतवाली प्रभारी ने ईमानदारी पर सिपाहियों की थपथपाई पीठ

 

कोतवाल डीके सिंह ने एक्सीडेंट में भाई की मौत व बहन की शादी की खुशियां मातम में बदलने पर गहरा शोक व्यक्त किया।

मृतक जयपाल की बाइक की डिग्गी में रखा 200000 का जेवर ,नगद रुपया व मोबाइल मृतक की पत्नी व परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कोतवाल डीके सिंह में संजीव सोनी ,गंगाराम ,मलिक व दिलीप कुमार के इस ईमानदारी पर पीठ थपथपाई।

Related posts

Leave a Comment