*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*अज्ञात वाहन ने बोलेरो को मारी टक्कर*
*थाना मटेरा के अंतर्गत बहराइच रोड न्यू यादव डाबा के पास भीषण एक्सीडेंट*
*अज्ञात वाहन ने U.P32MD4342 वाहन लखनऊ जा रही थी खबर के मुताबिक जिसमें 5 लोग सवार थे दो लोग मौके पर मौत हो गई तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल बहराइच इलाज के लिए भेज दिया है घायलों की हालात गंभीर बताई जा रही है मौके पर दो लोगों की मौत हुई है उनके शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही है*
*news11 टीवी से लडडन खान की रिपोर्ट*