आजकल सोशल मीडिया पर मस्जिद मंदिर को लेकर काफी रोष देखने को मिल रहा है जिसको लेकर आज राष्ट्रीय एकता समाज मंच के संस्थापक शाहिद सिद्दीकी ने मीडिया के माध्यम से अपने हिंदू भाइयों से उन्होंने कहा कोई धर्म नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हम आपको राजनीतिक दल और धार्मिक संगठनों ने बहका रखा है आज हमारे मुंह पर सिर्फ धर्म की ही बात रहती है जबकि आज हमारे देश को जरूरत है बेहतर शिक्षा अच्छे स्वास्थ्य केंद्र व बेहतर रोजगार जबकि राजनीतिक दलों ने हमें षड्यंत्र के तहत मंदिर और मस्जिद अजान नमाज में उलझा रखा है वहीं शाहिद सिद्दीकी का कहना था हम इन मुद्दों से बाहर आकर देश की गिरती लगातार जीडीपी देश की बेरोजगारी और शिक्षक संस्थानों में हमारे बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर एक बार नजर डाले फिर देखें हमारे बच्चों का भविष्य जरूरी है कि मंदिर मस्जिद के रोज उठने वाले मुद्दे !
कासिम अब्बास पत्रकार भारतीय आशाएं