*10 लीटर अवैध कच्ची सराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी द्वारा जनपद में अवैध अपमिश्रित शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 25.05.2022 को थाना फरधान पुलिस द्वारा अभियुक्त संकल्प पुत्र तेजपाल निवासी सासिया कॉलोनी देवकली थाना फरधान जनपद खीरी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलावटी वह शराब बनाने के उपकरण के साथ उल्ल नदी के किनारे वहद ग्राम ससिया कॉलोनी देवकली से गिरफ्तार किया गया, जिसका थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसके संबंध में थाना फरधान पर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।