देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत किशनपुर ग्राम में बना
सामुदायिक शौचालय जिस पर टंकी तो रखी है मगर उसने पानी की कोई व्यवस्था नहीं है नाही मोटर लगा हुआ है और ना ही हेडपंप लगा हुआ है ग्राम पंचायत के प्रधान देवेंद्र कुमार का कहना है कि हमने विधानसभा पलिया के विधायक रोमी साहनी जी से मैंने सोलर पैनल की मांग की मगर विधायक रोमी साहनी जी ने मीटिंग में कह दिया कि हम यहां पर सोलर पैनल लगवा आएंगे और एक यहां पर हेड पंप लगवा आएंगे अभी तक उन्होंने नाहीं सोलर पैनल लगवाया है और ना ही हेडपंप लगवाया है और यह गांव जीरा से लगभग 21 किलोमीटर जंगल के उस पार बसा हुआ है वहां विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हो रहा है उससे जनता बहुत परेशान है योगी सरकार से यही कहना है कम से कम वहां पर सोलर पैनल ना लगवाया जाए मगर एक हैंडपंप तो लगवा दिया जाए जिससे आने जाने वालों को कुछ व्यवस्था उपलब्ध हो सके हम आपको बता दें कि यहां के ग्राम प्रधान विधायक जी से कई बार गुहार लगाई है मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है जिससे ग्राम किशनपुर का कोई विकास नहीं हुआ है विधायक जी से कहना है कि कम से कम वहां पर एक हेडपंप जरूर लगवा दिया जाए ताकि वहां पर जनता को कुछ लाभ हो सके