शांति भंग को लेकर तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार न्यायालय के लिए किया रुखसत

शांति भंग को लेकर तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार न्यायालय के लिए किया रुखसत

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

 

गोंडा इटियाथोक स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के भिन्न-भिन्न ग्राम सभाओं से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार दिनांक.24.5.2022 को स्थानीय थाने के उप निरीक्षक रजनीश द्विवेदी व आरक्षी बालेश्वर यादव ने रामू पुत्र रामचंद्र निवासी बक ठरवा अकबर अली पुत्र यूसुफ गब्बर पुत्र हनीफ निवासी दुल्हापुर पहाड़ी थाना इटियाथोक को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया है बता दे पकड़े गए अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के लिए रवाना किया है

Related posts

Leave a Comment