लखीमपुर खीरी लखीमपुर सदर तहसील के भ्रष्ट लेखपाल राजेन्द्र वर्मा।की रिश्वत मांगने की खुली पोल 

लखीमपुर खीरी लखीमपुर सदर तहसील के भ्रष्ट लेखपाल राजेन्द्र वर्मा।की रिश्वत मांगने की खुली पोल

 

लखीमपुर सदर तहसील की ग्राम पंचायत नकहा सर्किल के लेखपाल राजेन्द्र वर्मा एक व्यक्ति से किसी काम के नौ हजार रूपए माग रहे है। जिसकी रिकार्डिंग सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है।छोटे कार्य की रिपोर्ट लगाने के लिए नौ दस हजार रूपये की करते हैं बात।

 

सरेआम कहते हैं कि दाम नहीं तो काम नहीं।

 

लोग जब कहते हैं कि साहब मुझे सरकार पर भरोसा है कि मुझे न्याय मिले, तो सीधे सीधे कह देते हैं कि योगी मोदी के पास जाकर काम करवा लीजिये।

 

मेरे पास क्यों आये हो।

 

यदि कोई गरीब आदमी कहता है कि बाबूजी कम रूपये ले लीजिए, तो कहते हैं कि

मुझे ऊपर के अधिकारियों को भी देना पड़ता है, ऐसे ही काम नहीं हो जाता।

 

हर अधिकारी का हिस्सा होता है।

 

और तो और किसी भी गरीब व्यक्ति के जाति आय और निवास प्रमाणपत्र हेतु ऑनलाइन रिपोर्ट लगाने में भी मनमानी करते हैं।

 

एक होटल पर गिलास धोने वाले आदमी, जिसके पास विसवा भर भी जमीं नहीं उसके आय प्रमाणपत्र आवेदन पर 54 हजार रुपये की आय हेतु रिपोर्ट लगाते हैं।

 

शिकायत करने पर सीधे रिजेक्ट कर देते हैं प्रमाणपत्र के आवेदन।

 

किसी भी प्रमाणपत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन पर लेखपाल की रिपोर्ट 15 दिन की अवधि के अन्तराल में लगनी होती है, परन्तु मनमौजी लेखपाल साहब को इससे कोई मतलब नहीं है।

 

एक डेढ़ महीने बाद पोर्टल खोलकर जितने भी ऑनलाइन आवेदन होते हैं एक तरफ से रिजेक्ट कर देते हैं।

 

कई बार इस विषय में उनसे बात चीत हुई, तो कहते हैं, जो मेरी संकझ में आएगा मैं वही करूँगा।

 

आपको जो करना है वो करो।

 

अभी हाल ही में जमीन से सम्बंधित एक मामले में लेखपाल महोदय द्वारा सिर्फ 10 हजार रुपये का नजराना माँगा गया है।अब उच्च अधिकारी भ्रष्ट लेखपाल पर क्या कार्रवाई करते है ।

Related posts

Leave a Comment