*सोशल मीडिया पर कोटेदार की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल*

*सोशल मीडिया पर कोटेदार की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां सरकारी मुलाजिमों को आदेश दे रहे हैं,कि कोई भी गरीब, मजदूर और किसान भूखा न सोए हर संभव मदद की जाएगी।लेकिन इतना सब करने के बाद भी कुछ कोटेदार गरीब असहाय लोगों पर इस तरह रूआब गांठ रहे हैं। जैसे वह राशन अपने घर से दे रहे हैं। ऐसे ही एक कोटेदार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें कोटेदार द्वारा लाभार्थी को मारने पीटने की धमकी दी जा रही है।इसका विरोध करने पर राशन कार्ड धारक को महंगा पड़ गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।मामला पंडरी कृपाल ब्लॉक क्षेत्र के गांव मिश्रौलिया कानूनगो का है। पीड़ित लाभार्थी राम आशीष चौहान का आरोप है,कि कोटेदार अपनी दबंगई के बल पर यह कहकर मौके से भगा दिया, कि गन्ने के फसल की रखवाली नहीं किया है, इसलिए तुम्हें राशन नहीं मिलेगा।दबंग कोटेदार ने दबंगई के बल पर गरीबों के मुंह का निवाला हजम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।अपने रसूख के बलबूते पर गरीब, लाचार कार्ड धारको के साथ अभद्र व्यवहार करके कोटे से भगा देता है। इसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया में एक वीडियो बयां कर रहा है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि गरीबों का हक हजम करने वाला यह कोटेदार अपने आपको जिलाधिकारी से ऊपर समझता है।

Related posts

Leave a Comment