पैदल गस्त कर थाना अध्यक्ष ने लिया सुरक्षा का जायजा लोगों से शांति बनाए रखने की
की अपील
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा इटियाथोक क्षेत्र में बढ़ रही गंभीर घटनाओं को लेकर यहां की पुलिस सतर्क हो गई है कस्बे के विभिन्न मार्गों पर पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिला रही है ज्ञात हो दिनांक.21.5.2022. को थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे के अगुवाई में पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के मुख्य बाजार स्टेशन रोड खरगूपुर पारा सराय बाबागंज रोड समेत दर्जनों मार्गों पर पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाया साथ लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है