देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
बिजुआ ब्लॉक
आज चौसन्धे बाबा पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया हम आपको बता दें कि 139 गोला विधानसभा के विधायक अरविंद गिरी
द्वारा हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी पहले सुंदर पाठ उसके बाद में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है उसी प्रकार इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया इस महीने का प्रथम मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिस में आए हुए सभी क्षेत्र के ग्रामीणों ने भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर भंडारे का प्रसाद
ग्रहण किया और विधानसभा 139 के जितने भी प्रधान थे सभी ने मौके पर उपस्थित होकर भव्य भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया हर वर्ष गोला विधायक अरविंद गिरी द्वारा चौसन्धे बाबा पर भंडारे का आयोजन किया जाता है