लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी

 

लखीमपुर विकास भवन में फैला भारी भ्रष्टाचार नही लग रही लगाम। विकास भवन के उच्च अधिकारियों की गुलामी करने के लिए लगाए गए दर्जनों सफाईकर्मी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कई गांव है जहां सफाईकर्मी न होने से फैला गन्दगी का अम्बार। लेकिन नही दिखाई दे रही ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च अधिकारियों को गन्दगी। सफाई कर्मी बने ऑफिसों में बाबू। कई बार ग्राम प्रधानों ने मांग की है सफाई कर्मियों की लेकिन सीडीओ और डीपीआरओ नही रिलीब कर रहे सफाई कर्मियों को और भी कई तरह का चल रहा गोलमाल विकास भवन में।

Related posts

Leave a Comment