लखीमपुर खीरी
आजकल कोतवाली लखीमपुर सदर क्षेत्र की चौकी रामापुर क्षेत्र के इन गावो में अवैध कच्ची शराब का काला कारोबार चरम पर है। नगर, रंगीलानगर, सेवकहा, पहाड़ाबेहड़, बंजरिया, बसहिया, इन गावो में लोग बिना किसी डर के आखिर किसके दम पर चल रहा अवैध कच्ची जहरीली शराब का धंधा। आभकारी बिभाग में बराबर जारी घूसखोरी कानूनी कार्यवाही तो मात्र खाना पूर्ति हो रही है।