, *बिग ब्रेकिंग न्यूज* 

, *बिग ब्रेकिंग न्यूज*

 

*सरकारी धन का हुआ बंदर बांट और भगवान भरोसे हुआ गोभिया का अधूरा पंचायत भवन*

 

– जाँच में हो चुकी है फर्जीवाड़े की पुष्टि

– पूर्व प्रधान एवं सचिव और तकनीकी सहायक की मेहरबानी से अधूरा पड़ा पंचायत भवन

– अधूरा पंचायत भवन पर डीएम ने की बड़ी कार्यवाही

– डीएम ने जारी किया रिकवरी नोटिस

– आरोपियों द्वारा नहीं जमा की जा रही रिकवरी की धनराशि

 

*हर्रैया बस्ती*-बस्ती जिले के विकासखंड हर्रैया के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत गोभिया में पंचायत भवन में हुए भ्रष्टाचार के कारण पंचायत भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है जिसकी जिम्मेदारी कोई लेने वाला नहीं है ।अधूरा पड़े पंचायत भवन का निर्माण पूर्व सचिव श्रीमती कुसुमलता सिंह एवं पूर्व प्रधान बृजलाल और संबंधित तकनीकी सहायक द्वारा कराया गया था । पंचायत भवन का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप न होने के कारण पंचायत भवन एवं विकास कार्यों से संबंधित कई कार्यों की शिकायत जिला अधिकारी से की गई थी । पंचायत भवन निर्माण एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के गुणवत्ता की जांच परियोजना निदेशक,जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बस्ती एवं जिला विकास अधिकारी तथा सहायक अभियंता ,जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा की गई । जांच टीम के द्वारा जांच में पंचायत भवन निर्माण ,सामुदायिक शौचालय निर्माण तथा सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता में काफी कमियां पाई गई । संयुक्त टीम द्वारा जांच 4 अक्टूबर 2021 को की गयी । 07 दिसम्बर 2021 को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पंचायत भवन निर्माण एवं गुणवत्ता, सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं गुणवत्ता,सीसी रोड निर्माण एवं गुणवत्ता में अनियमितता पाये जाने पर पूर्व प्रधान बृजलाल,पूर्व सचिव कुसुम लता सिंह, एवं संबंधित तकनीकी सहायक को दुरुपयोग की गई धनराशि को जमा करने का निर्देश दिया था लेकिन 4 महीना बीतने के बाद पूर्व प्रधान,पूर्व सचिव, एवं संबंधित तकनीकी सहायक द्वारा दुरुपयोग की गई रिकवरी की धनराशि अभी तक जमा नहीं की गयी है । रिकवरी की धनराशि जमा ना होने के कारण पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा है । वर्तमान प्रधान द्वारा बताया गया कि जब तक पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय की रिकवरी की धनराशि जमा नहीं हो जाती है तब तक पंचायत भवन निर्माण कार्य एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता है ।

 

*संवाददाता उमेश कुमार की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment