चोरों ने दस हजार नकदी समेत जेवरात पर किया हाथ साफ*

*चोरों ने दस हजार नकदी समेत जेवरात पर किया हाथ साफ*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा। थाना क्षेत्र के सरहरा गांव निवासी एक व्यक्ति के घर शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों नें चोरी की वारदात को दिया अंजाम। छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने कमरे के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखें कीमती जेवरात व दस हजार रुपए की नकदी चुराकर रफूचक्कर हो गये। घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के सरहरा गांव की है। गांव निवासी पीड़ित रामराज नें बताया कि शनिवार को भाई के लड़की का तिलकोत्सव कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए सपरिवार गांव स्थित मकान पर गए हुए थे देर रात वापस लौटे तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ था। कमरे के अंदर रखा सामान इधर-उधर बिखरा व टैंक का ताला टूटा हुआ था। दस हजार की नगदी समेत कीमती जेवरात गायब थे। पीड़ित ने घटना की तहरीर स्थानीय थाने में देकर मामले के खुलासे की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया की तहरीर मिली है जांच पड़ताल के के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment