*थाना फरधान*

*थाना फरधान*

 

जिला खीरी क्षेत्र के ग्राम सूरत सराय में कक्षा 4 की बच्ची के साथ 5 मई को दुष्कर्म हुआ था। आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है। तत्काल गिरफ्तारी की माँग को लेकर समाजवादी पार्टी महिला सभा का क्रमिक अनशन अम्बेडकर पार्क लखीमपुर में शुरू हो गया है। आज अध्यक्ष तृप्ति अवस्थी, महामंत्रों प्रख्याति खरे, उपाध्यक्ष आरती सिंह जनवार, नगट उपाध्यक्ष सपा मनीष तिवारी अधिवक्ता, जुबेदा, शादियां आदि 12 कार्यकर्ता अनशन पर बैठे है।

Related posts

Leave a Comment