*साइबर ठगी के प्रति छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, स्थानीय कस्बा व बाजार स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में बुधवार पुलिस टीम द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को समाज में व्याप्त साइबर अपराध की जानकारी व बचाव के टिप्स दिए। इस दौरान विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के बार में जागरूक किया गया तथा शासन द्वारा चलाये जा रहे टोल फ्री नं0 1930 व आनलाइन साइबर पोर्टल के बारे में बताया गया। सभी को हिदायत दिया गया कि अन्य लोगों को भी साइबर अपराध के बारे में जागरूक करें। टीम के सदस्यों ने छात्र छात्राओ को बताया कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो तत्काल उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1930 को दे या अपने स्थानीय थाना को दे। जिससे साइबर ठगो के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। टीम में कांस्टेब शैलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हिमांशु मिश्रा, कांस्टेबल नीतू यादव व मोनिका देवी सामिल रही। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाड़े ने बताया की कार्यक्रम का उददेश्य साइबर स्पेस, सोशल मीडिया और बच्चों के ऑनलाइन यौन शोषण एवं साइबर क्राइम के बारे में साइबर जागरूकता का प्रसार करना है कहा कि इस अभियान के तहत कम्प्यूटर की दुनिया के तकनीकी और कानूनी खतरों के बारे में छात्र छात्राओं को जागरूक बनाना है।