बड़गांव पुल पर सीमेंट से लदा ट्रैक्टर पलटने से लगा लंबा जाम, राहगीर परेशान
रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट
खबर है गोंडा के बड़गांव पुल का जहां पर सीमेंट से लदा ट्रैक्टर और ट्राली गोंडा के तरफ जा रहा था और अचानक वह पलट गया जिससे रास्ते पर काफी लंबा जाम लग गया बता दें कि बड़गांव पुल पर सीमेंट से लदा ट्रैक्टर ट्राली गोंडा की तरफ जा रहा था और ट्रैक्टर पलट गया जिससे बड़ा दुर्घटना होने से बचा और ड्राइवर भी बाल-बाल बच गए। और रहगीर जाम में फंसे हुए थे । जहां पर गोंडा के पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया।