*संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव*

*संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के नए गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें फंदे से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा सराय के मजरा नए गांव निवासी बादशाह विश्वकर्मा (57) पुत्र सुंदर बृहस्पतिवार की देर शाम खाना खाकर थोड़ी दूर स्थित मकान में सोने के लिए चले गए। शुक्रवार सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले, तो परिजनों को अंदेशा हुआ मौके पर जाकर देखा तो बादशाह का शव फंदे से लटक रहा था, जिसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

Related posts

Leave a Comment