एक कुंटल 90किलो गाजा के साथ मामा भांजे सहित चार तस्कर गिरप्तार

एक कुंटल 90किलो गाजा के साथ मामा भांजे सहित चार तस्कर गिरप्तार

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

 

सोनभद्र पुलिस को बीते मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी।उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बुधवार की दोपहर रावर्टसगंज कोतवाली मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया की जिले की क्राइम ब्रांच व चोपन पुलिस टीम द्वारा मंगलवार की दोपहर प्रीत नगर पहलवान ट्रान्सपोर्ट के पास से एक कार से चार आरोपियों के साथ अवैध 1 कुंतल 90 किलो गांजा बरामद किया है।पकड़े गये गांजा की अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग बीस लाख रुपये बताई गई।पुलिस अधीक्षक ने गांजा की खेप पकडे जाने को लेकर पुलिस टीम को उत्साह वर्धन के लिए नकद रुपये देकर पुरस्कृत किया।प्रेस वार्ता के दौरान श्री सिंह ने बताया की चोपन थाना प्रभारी केके सिंह, एसओजी, स्वाट टीम व डाला पुलिस, चोपन बैरियर पर एकत्र होकर अपराधियों को पकड़े जाने की रणनीति बना रहे थे।तभी मुखबीर से सूचना मिली की एक कार प्रीतनगर पहलवान ट्रान्सपोर्ट के पास खड़ी है जिसमें कुछ लोग आपस मे गांजे को बेचने की बात कर रहे थे।सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और तय समय पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान कार की डिग्गी से 38 बंडल गांजा बरामद हुआ, छापेमारी के दौरान होंडा सीटी कार से 45 वर्षीय अरुण कुमार सिंह पुत्र स्व० सचितानन्द सिंह निवासी बडौरा थाना कासिमाबाद गाजीपुर, 45 वर्षीय सुभाष कुमार मौर्या पुत्र अमर नाथ सिंह निवासी आमडीह मधुपुर रावर्टसगंज, 22 वर्षीय रजत सिंह पुत्र स्व० विजय सिंह निवासी हरदास पुर सादियाबाद हाल पता प्रीत नगर पहलवान ट्रान्सपोर्ट चोपन व 27 वर्षीय अनुराग सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी हरदास सादियाबाद को कार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक अरुण सिंह के भांजे रजत व अनुराग है, रजत, अनुराग आपस में चचरे भाई है।अनुराग चोपन मे ही एक किराए के मकान में रहकर गांजा अन्य जनपदो मे बेचने का काम करता था, तस्कर गैर प्रांत उड़ीसा से गांजा को लेकर आ रहे थे जिसे गाजीपुर जिले विभिन्न हिस्सों में बेचना था।पकडे गए आरोपियों के साथ एक होंडा सीटी कार, तीन मोबाइल और दो हजार नगदी भी बरामद किये गए।सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।इस दौरान टीम में चोपन थाना प्रभारी केके सिंह, स्वाट टीम शशिभूषण सिंह, एसओजी ज्ञानेन्द्र सिंह, डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, सिपाही आनंद कुमार गौड़ समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment