बड़े अकीदद के साथ ईदगाह में हुई ईद की नवाज।
मुबारक चाँद के साथ ईद की खुशियां हुई शुरू।
जयप्रकाश वर्मा
करमा सोनभद ।
स्थानीय थाना क्षेत्र में ईद की नमाज पुलिस प्रशासन के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण कराई गई, कई जगहों पर ईद की नमाज अता की गई l मुबारक चांद के साथ ही ईद की खुशियां शुरू हो गई। जिले के बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-फितर के त्यौहार की जनपद में धूम रही और लोगों ने दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसी क्रम में बारी महेवा ईदगाह पर प्रशासनिक लोगों के साथ जन प्रतिनिधि भी उपस्थित होकर लोगों को ईद की बधाई दी। सोमवार को तीस रोजा पूरा होने के बाद आज मंगलवार को ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुबारक चांद के साथ ही ईद की खुशियां शुरू हुईं। रहमतों और बरकतों के पाक महीने रमजान ने अलविदा कहते हुए नई रोशनी और नई उमंग से हर आमो-खास को सराबोर कर दिया। सभी ने सलामती के लिए अल्लाह ताला से दुआएं मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और सेवईयों का लुत्फ उठाया। ईद के मुबारक मौके पर लोगों ने कहा कि यह खुशियों का त्यौहार है।बारी महेवा के साथ ही पगिया,डिलाही,बहेरा में भी ईद सकुशल सम्पन्न हुई, एस ओ प्रदीप कुमार सिंह सह कर्मियों के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे।