*सड़क हादसे में एक की मौत, दो लोग हुए घायल*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, स्थानीय थाना क्षेत्र के खरगूपुर सड़क मार्ग पर बेंदुली गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां रास्ते में जाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 2 लोगों का इलाज जारी है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के खरगूपुर सड़क मार्ग पर खरगूपुर थाना क्षेत्र के गौनरिया गांव निवासी दीप नारायण, दुर्गा प्रसाद व ननकुन एक ही बाइक पर सवार होकर करुवापारा गांव के एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार बेंदुली गांव के समीप पहुंचे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया हादसे में तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां रास्ते में जाते समय गंभीर रूप से घायल दीप नारायण की मौत हो गई वही 2 लोगों का इलाज अभी जारी है।