*पति पत्नी आपसी मनमुटाव भुलाकर एक साथ रहने को हुए राजी*

*पति पत्नी आपसी मनमुटाव भुलाकर एक साथ रहने को हुए राजी*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

खरगूपुर गोंडा, थाना क्षेत्र के केवलपुर छब्बीसवां गांव निवासी पति, पत्नी के बीच कई महीनों से चल रहे मनमुटाव व आपसी वैमनस्य का जानकी नगर चौकी प्रभारी घनश्याम वर्मा नें बातचीत के माध्यम से कराया पटाक्षेप दोनो आपसी मतभेद भुलाकर हंसी खुशी एक साथ रहने को हुए राजी। ताजा मामला खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी नगर पुलिस चौकी के केवलपुर छब्बीसवां गांव से जुड़ा हुआ। गांव निवासिनी शफीकुननिशा व उनके पति जावेद के बीच कई महीनों से आपसी तालमेल ना होने के कारण मनमुटाव चल रहा था और दोनों एक दूसरे से अलग रह कर जीवन यापन रहे थे। प्रकरण के निस्तारण हेतु शफीकुननिशा द्वारा जानकी नगर पुलिस चौकी सहित महिला थाना व उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। खरगूपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शतानंद पांडे के निर्देश पर चौकी प्रभारी घनश्याम वर्मा के द्वारा मंगलवार को पति, पत्नी व गांव के कुछ संभ्रांत लोगों को चौकी पर बुलाकर आपसी बातचीत के माध्यम से दोनों के बीच पैदा हुए मनमुटाव व भ्रम को दूर कराया तब जाकर दोनों हंसी-खुशी एक साथ रहने को राजी हुए और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर ईद उल फित्र की मुबारकबाद दी एवं जानकी नगर चौकी की पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment