*पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई मामले में, पांच आरोपी भेजे गए जेल*

*पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई मामले में, पांच आरोपी भेजे गए जेल*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद,स्थानीय पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। सोमवार को सभी आरोपितों को पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेल दिया। मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनीपुर के मजरा गांव मखदूम पुरवा से जुड़ा है। खबर है,30 अप्रैल की रात्रि को ग्राम पंचायत सर कांड के मजरा पंडित पुरवा निवासी ननके उर्फ सरपंच सोनकर को खेत की रखवाली करते समय चोर समझ कर पकड़ लिया गया था। पीड़ित के नामपता बताने के बाबजूद भी सभी आरोपी जैनउल्ला, हकीउल्ला, जुनेद, जवीउल्ला,कलामुद्दीन ने बलवा करते हुए वादी को नीम के पेड में बांधकर गाली-गुप्ता देते हुए मारा-पीटा था। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment