*ईद की नमाज में अमन-चैन की दुआ को उठे हजारों हाथ*

*ईद की नमाज में अमन-चैन की दुआ को उठे हजारों हाथ*

ताहिर खान

ईदगाह, जामा मस्जिद, चौहट्टा मस्जिद समेत 18 जगहों पर शांतिपूर्ण ईद की नमाज संपन्न

एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ,सीओ परशु राम सिंह व कोतवाल दिलेश कुमार सिंह चप्पे-चप्पे पर तैनात की पुलिस,

परिंदा भी न मार सका पर, कस्बा व क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल

मंगलवार सुबह से बादल छायेे। सूरज की किरणें मद्धिम रोशनी बिखेरती रहीं। ठहर ठहर कर हवाएं चलीं। गरमी परेशान नहीं कर रही थी। इसलिए ईद की नमाज पूरे शहर में खुशनुमा माहौल में हुई। कस्बे के ईदगाह इटारा सहित अन्य मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज जोश ओ खरोश के साथ हुई।

ईदगाह पर ईद की नमाज से पहले अपनी तकरीर में ‘कुरान ए पाक’ और ‘हदीस’ की कई मिसालें पेश करते हुए सोने का खजाना भी छोड़ना पड़ता है तब कहीं अल्लाह की रहमत नसीब होती है। रमजान की अहमियत पर बताया कि रोजे क्यों जरूरी हैं..? बोले.. इक्कीसवां, तेईसवां, पच्चीसवां, सत्ताइसवां और उनतीसवां रोजा सबसे खास हैं। इन पांच दिनों पूरी रात इबादत करने वालों को एक रात के बदले अस्सी साल की इबादत का शबाब हासिल होता है। ईद रमजान के तीस रोजे के बाद खुदा का तोहफा है।

ईद की नमाज से पहले ही हर हाल में ‘जकात’ (कमाई के पांचवें हिस्से के बराबर का दान) का फर्ज अदा करें, ताकि जरूरतमंद गरीब भाई बहन भी ईद मना सके। त्योहार ऐसा हो कि आपके परिवार, खानदान, पड़ोस और मोहल्ले में कोई ऐसा न हो जो ईद न मना सके। ईदगाह में बताया गया कि रमजान पूरे हो गए हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि अब नमाज नहीं पढ़ना है। वैसे ही नमाज अदा फरमाएं जैसे रमजान में कर रहे थे। गांव, गली, मोहल्ले की हरेक मस्जिद में नमाज पढ़ें। वहां साफ सफाई करें और इमदाद (दान) दें। मस्जिद खुदा का घर है इसलिए अपने रिहायशी मकानों को मस्जिदों से ऊंचा न बनाएं। अपने घर आने वाले मेहमानों को घर के दरवाजे तक विदा करें। उनको पूरी इज्जत बख्शें। इसके बाद भीषण गरमी से राहत दिलाने के लिए ठंडी हवाओं के साथ रहमत की बारिश की दुआ मांगी गई। अल्लाह सबको कारोबार में बरकत दे। सेहत दे और इज्जत बख्शे। सभी खुशनसीब रहें। शहर में, मुल्क में और दुनिया में अमन चैन कायम हो। नमाज के बाद प्रबुद्ध लोगों ने मुस्लिम भाइयों के साथ मुसाफा (गले मिल कर ईद की बधाई देना) किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अहिवरन लालअपनी टीम के साथ सफाई व्यवस्था में लगे रहे। कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई, एसआई रमेश सिंह सेंगर ,नरेंद्र सैनी शोभित मिश्रा, राजेश कुमार, विनोद त्रिपाठी समेत भारी पुलिस बल ईदगाह इटारा पर मौजूद रहा

Related posts

Leave a Comment