*यूपी में होगी सबसे बड़ी कार्रवाई: हाजी इकबाल की 21 करोड़ से अधिक की संपत्ति की जाएगी जब्त*
*लखनऊ*
एसएसपी का कहना है कि यूपी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जल्द ही खनन माफिया हाजी इकबाल की 21 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जाएगी।सहारनपुर में पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की बेनामी संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर ली है। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ने अपने नौकर नसीम के नाम 50 बेनामी संपत्ति की है। जिनकी कीमत 21 करोड़ रुपये से अधिक की है।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस ने बेहट क्षेत्र में इन बेनामी संपत्तियों को चिन्हित कर लिया है। जिनमें 600 बीघा जमीन भी शामिल है। जल्द ही गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत जब्त किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी जब्तीकरण की कार्रवाई होगी।