महिला दरोगा आत्महत्या कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमी डायट कर्मी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

महिला दरोगा आत्महत्या कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमी डायट कर्मी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

अमेठी में तैनात महिला दरोगा रश्मि यादव के 22 मार्च को आत्महत्या कांड में पुलिस ने छानबीन के आधार पर आत्महत्या के दुष्रेरण में बहराइच जिले के डायट मे कार्यरत सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशू पुत्र किरोरी निवासी जनपद अलीगढ को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

मृत दरोगा के पिता मुन्ना लाल यादव पुत्र स्व0 रामऔतार नि0 मलौली थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ द्वारा थाना मोहनगंज पर लिखित तहरीर दी गई थी कि मेरी पुत्री रश्मी यादव थाना मोहनगंज में प्रभारी महिला चौकी पद पर तैनात थी । इससे पूर्व मेरी बेटी बहराइच जनपद में प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका थी वही पर उसकी जानपहचान डायट मे कार्यरत सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशू पुत्र किरोरी निवासी जनपद अलीगढ से हुई । आये दिन सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशू मेरी बेटी को सामने मिलकर व मोबाइल फोन से वार्ता के दौरान अपमान जनक बोलता था व परेशान करता था जिससे क्षुब्द होकर मेरी बेटी दिनांक 22 अप्रैल को अपराह्न थाना मोहनगंज स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।।

Related posts

Leave a Comment