*यूपी : बिजली चोरी बंद न हुई तो अभियंताओं पर होगी कार्रवाई, 28 और 29 अप्रैल को सघन जांच के निर्देश*
*लखनऊ*
प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने मुख्य अभियंता लेसा ट्रांस गोमती, लेसा सिस गोमती लखनऊ, बरेली, अयोध्या एवं देवीपाटन जोन को सरकुलर भेज कर आदेश दिया है कि वे कटे कनेक्शन की 28 एवं 29 अप्रैल को संघन जांच कराएं।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने अभियंताओं व कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि बकाया बिल पर 19 जिलों में कनेक्शन काटने के बावजूद बिजली चोरी कराना बंद कर दें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने मुख्य अभियंता लेसा ट्रांस गोमती, लेसा सिस गोमती लखनऊ, बरेली, अयोध्या एवं देवीपाटन जोन को सरकुलर भेज कर आदेश दिया है कि वे कटे कनेक्शन की 28 एवं 29 अप्रैल को संघन जांच कराएं। इस दौरान कटे कनेक्शन के बाद भी बकाएदार के परिसर में बिजली जलती मिले तो संबंधित जेई, लाइनमैन व संविदा कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करें। इस जांच व कार्रवाई की रिपोर्ट 30 अप्रैल शाम तक मुख्यालय को भेजें।