मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हीपुर वीरगंज कथरामाफी निवासी अपने अपने मोटरसाइकिल से मिर्जापुर चौराहा पर होटल की दुकान पर सोमवार को सुबह 6 बजे जा रहे थे। जैसे ही जमुनहा बहराइच मुख्य मार्ग स्थित चिरैया बदला के पास चिरैया गांव के ट्रैक्टर बदला चौराहा से वापस चिरैया आ रहे थे। और वीरगंज बाजार निवासी बनवारीलाल पुत्र फूलचन्द्र उम्र 45 वर्ष, राजेश पुत्र बनवारीलाल उम्र 18 वर्ष, अखिलेश पुत्र बनवारीलाल उम्र 14 वर्ष, रामदीन पुत्र सुग्रीव उम्र 12 वर्ष, अशोक पुत्र सुग्रीव उम्र 10 वर्ष से ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांचो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए।वही ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। जिसे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना पर पहुँचे ईएमटी अल्ताफ अहमद व पायलेट दिलीप कुमार ने सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती करवाया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद बनवारीलाल, अखिलेश, रामदीन तीनो को जिला अस्पताल भिनगा रेफर और भिनगा से जिला अस्पताल बहराइच को रेफर किया। मौके पर पहुँचे बदला पुलिसचौकी प्रभारी इन्द्रसेन सिंह ने बात करने पर बताया घायलों की तरफ से कोई तहरीर नही मिला है। अगर मिलता है कार्यवाही की जाएगी
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...