बोरे के बंडल पर चोरो ने किया हाथ साफ
घटना में प्रयुक्त बाइक दरवाजे पर मिली।
दी गयी तहरीर
जयप्रकाश वर्मा
केकराही सोनभद्र।
कोतवाली रावटसगंज क्षेत्र अंतर्गत कठपुरवा गांव में बीती रात दरवाजे पर रखें हजारों रुपए के बोर के बंडल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया भुक्तभोगी ने कोतवाली में लिखित देकर कार्यवाही की मांग की है
जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत कठपुरवा गांव निवासी कपिल वर्मा पुत्र देवदास बर्मा की परचून की दुकान है ।और वे गल्ले का भी व्यापार करते हैं हर दिन की भांति रविवार को भी खाना खाकर सभी लोग सो गए रात करीब एक बजे मोटरसाइकिल से चोरों नेआये और दरवाजे पर रखें बोरे के 15 बंडल में से 12 बंडल कई चक्कर में उठा ले गए अंतिम बार में जब बंडल लेकर जा रहे थे कि अचानक दरवाजे पर रखें बोरे में पैर फंस गया और धड़ाम से गिर गए जिससे आवाज सुनकर घर में सोए कपिल के पिता देवदास वर्मा जग गए और हो हल्ला करने लगे हल्ला सुनकर चोर लाइट गुल होने से अंधेरी रात का फायदा उठाकर भागने में तो सफल हो गए परंतु बिना नंबर की मोटरसाइकिल दरवाजे पर ही छूट गयी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों वह भुक्तभोगी ने डायल 112 नंबर को सूचित किये सूचना पर एक बजकर 30 मिनट पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और लिखित तकरीर देने की बात कहते हुए मोटर साइकिल कोतवाली ले गए सुबह होने पर कपिल वर्मा ने कोतवाली जाकर घटना की लिखित तहरीर देकर चोरी में मिली बाइक के आधार पर चोरी की खुलासा करने की मांग की है इस सन्दर्भ में कोतवाल ने बताया की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।