जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
आवारा सांड का कहर कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की ली थी जान और दूसरा व्यक्ति भी हुआ शिकार 2 दिन पूर्व थाना फरदहन के अंतर्गत ग्राम लखेश्वर में आवारा सांड ने एक व्यक्ति को पटक-पटक कर किया घायल आज उसकी हो गई मृत्यु
फरधान लखीमपुर खीरी
शासन द्वारा गौवंशो के अनेकों स्थाई व अस्थाई गौशालो का निर्माण कार्य कराया जाने के बाबजूद भी अवारा गौवंशो से मानव सुरक्षित नही
एक बार फिर आवारा सांड ने एक आदमी की ले ली जान बताते चलें की ताजा मामला थाना क्षेत्र फरदहन के अंतर्गत में है जहां पर एक आदमी को पटक-पटक कर सांड ने घायल कर दिया घायल को उपचार हेतु लखनऊ ले जाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई
छोटे उम्र लगभग 35 साल पिता का नाम अजीमुल्ला
अब देखना होगा कि प्रशासन ऐसे मे मृतक के परिजनों की क्या सहायता करता है