*नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे 5 शातिर बदमाश*
*बदमाशों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा व मोबाइल फोन बरामद*
______________________
सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ के बाद 05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 04 मोटर साईकिले, ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए है। पकड़े गये अभियुक्तों का विभिन्न थानों में आपराधिक इतिहास भी रहा है।
एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर वाहन चोरों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हृदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने राकेश मण्डी के ग्राउण्ड में टयूवबैल के पास से अभियुक्त भैरव सिंह पुत्र अमर सिंह कश्यप निवासी मौ0 चौधरीयान कस्बा व थाना नकुड हाल पता वेद विहार थाना सदर बाजार सहारनपुर, बलदेव उर्फ सावन पुत्र सुरेश निवासी शिवपुरी कालोनी निकट बेहट अड्डा थाना कोतवाली देहात, सुनील पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम टिटोली थाना आदर्श मण्डी जिला शामली हाल पता सुनिता पत्नी स्व0 मोहित वर्मा का मकान ग्राम चक्रहेटी थाना जनकपुरी सहारनपुर, रिम्पी उर्फ अजय कुमार पुत्र कश्मीरा सिंह निवासी गढी मलूक नं0 1 थाना कोतवाली नगर सहारनपुर व तौहिद पुत्र वाहिद निवासी मौ0 चौक वाजदारान थाना कुतुबशेर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 02 अदद मोबाइल व 04 चोरी की मोटर साइकिल, 01 ई-रिक्शा, 01 बैटरी ई-रिक्शा, 01 तंमचा, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 04 चाकू बरामद हुए है, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त शातिर कस्मि के अपराधी है, जिनके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज है। वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अवशेष भाटी, सतेन्द्र कुमार, जयविंदर सिंह, हैड कांस्टेबल अकबर अली, कांस्टेबल दिनेश भाटी, अनुज पाल, विश्वेष, अनुराग व विकास कुमार शामिल रहे।
डॉ रवि कुमार तोमर