थाना समाधान दिवस पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर एवं जनपद के अन्य थानों पर संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुना गया

थाना समाधान दिवस पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर एवं जनपद के अन्य थानों पर संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुना गया

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र ।

आज शनिवार को थाना समाधान दिवस पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर आम जन की समस्याओं को सुना गया तथा उनके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही जनपद के अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने सर्किल/थाना पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनके त्वरित व विधिक निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत एवं निष्पक्ष निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान समस्त पुलिस एवं राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ पुलिस मौके पर जाकर दोनो पक्षों की उपस्थिति में नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें । यदि कोई पक्ष विवाद करता है तो उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment