लखीमपुर खीरी
नकहा क्षेत्र मे झोलाछाप डॉक्टरों की काफी भरमार दिखाई दे रही है
संवाददाता मुलायम सिंह यादव
मझरा बाजार से पटना पुल तक झोलाछाप डॉक्टरो की काफी भरमार है
जिसके कारण आये दिन होती है मौत ।
मरीजो की जिन्दगी के साथ कर रहे खिलवाड
ईलाज के नाम पर कर रहे धन उगाई त्रिपाल और झिल्ली के नीचे करते है ईलाज
अगे देखना है कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते है।