प्रेस विज्ञप्ति थाना मोतीपुर बहराइच महिला अपराध से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

प्रेस विज्ञप्ति थाना मोतीपुर बहराइच महिला अपराध से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

दिनांकः 21.04.22

मु0अ0सं0- 116/2022 धारा 363/366 भादवि

थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच

विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 20.04.22 को समय 15.25 बजे थाना क्षेत्र अन्तर्गत कस्बे काला आम्ब हिमाचल प्रदेश से अभियुक्त शत्रोहन यादव पुत्र घसीटे यादव नि0 नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.03.22 को वादी श्री रामभरोसे पुत्र जोखन नि0 नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 116/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा अपहरण करने वाले अभियुक्त शत्रोहन यादव पुत्र घसीटे यादव नि0 नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु रवाना किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 366 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

अभियुक्त का नाम पताः-

1. शत्रोहन यादव पुत्र घसीटे यादव नि0 नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच।

गिरफ्तारी टीमः

1.उ0नि0 श्री अतीउल्लाह

2.हे0का0 रविशंकर पाण्डेय

3.का0 राजकुमार यादव

4.म0का0 शालिनी

Related posts

Leave a Comment