मोतीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा स्वास्थ्य मेला
मिहींपुरवा बहराइच
आजादी के अमृत महोत्सव पर मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । इस मेले की मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर रही । सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथियों के साथ आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मेले में तमाम प्रदर्शनियों भी लगाई गई । जिसमें विभिन्न रोगों से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ ही किसी भी रोग की स्थिति में उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पहुँचने का आग्रह किया गया।
स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि बलहा विधायक ने सभी प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया तथा प्रदर्शनियों पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी , कर्मचारियों से समुचित जानकारी भी प्राप्त की । उक्त अवसर पर 5 बच्चों का अन्नप्राशन भी विधायक द्वारा कराया गया और 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गई उन्हें अनेक प्रकार के पौष्टिक पदार्थों की किट भी भेट की गई । मातृत्व लाभ योजना के अंतर्गत 5 महिलाओं को चेक भी भेंट किये गये ।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा के अतिरिक्त , डिप्टी सी एम ओ , बी डी ओ मिहींपुरवा , खण्ड शिक्षा अधिकारी , सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर अनुराग वर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।