गेहूँ के लगभग 35 बिघे खेत में आग लगते ही गाँव में हाहाकार मच गया,
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
स्थानीय थाना क्षेत्र के तियरा शिवदत्त गांव में बुधवार को दोपहर में सार्ट सर्किट से लगी भीषण आग के चलते प्रेमनाथ तिवारी गिरधारी तिवारी मदन तिवारी राजू तिवारी सहित कई किसानों का लगभग तीस बिगहा गेहूँ की फसल एवं खलिहान में रखा पुवाल जलकर खाक हो गया,
गेहूँ के खेत में आग लगते ही गाँव में हाहाकार मच गया, भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने भीषण आग लगने की स्थिति से थाना पुलिस एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया, मौके पर स्थानीय पुलिस पीएसी बल के साथ पहुंच कर गांव वालों के सहयोग से आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया , समाचार लिखे जाने तक पूरी तरह आग बुछ नहीं पाई है काफी मात्रा में जगह-जगह पर आग अभी भी लगी हुई है, लेकिन 5 घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची, गांव के लोग अभी तक मौके पर मौजूद है, और आग गाँव तक नहीं पहुंचे,इसके डर से पूरा गांव अभी तक भयभीत है,