बिजली के जर्जर तार स्पार्किंग से गेंहू के खेतों में लगी आग। 

बिजली के जर्जर तार स्पार्किंग से गेंहू के खेतों में लगी आग।

लगभग 40 बीघा गेहू खेत साफ। रूद्र रूप बढ़ता हुआ

देख पास पड़ोस के ग्रामीण हलकान।

जयप्रकाश वर्मा

करमा सोनभद्र ।

स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत कसया कला के कम्हरिया गांव में संदीप पुत्र राम कुमार के खेत से बिजली का तार गया है, जो काफी ढीला है, जिससे आपस में तार से तार टकराते हुए शॉर्ट सर्किट के चिंगारी लगी आग ,जिसमें गेहूं का खेत में आग पकड़ ली। आग देखते देखते रौद्र रूप धारण कर ली, जिससे खेतों में लगे समरसेबल ,पुआल,भी आग के आगोश में आ गए ।प्रधान मोहन सिंह पटेल, व अन्य किसानों की माने तो लगभग 10:30 बजे आगजनी करने वाली बिजली के तार स्पार्क कर खेत में आग का गोला बन गिर गया जिससे संदीप पुत्र रामकुमार के खेत में आग पकड़ ली आग का उग्र रूप सूर्य भगवान की किरण ने आग चौगुनी कर दी, देखते देखते रूद्र रूप धारण करने वाली आग रामकुमार, मोहन पटेल ,गोकुल अरविंद ,रामशकल, गुलाब सहित दर्जनों किसानों के गेहूँ के खेतों को अपने आगोश में लेते हुए बढ़ रही है । किसानों की मानें तो फायर ब्रिगेड को सूचना होने के बावजूद भी समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंचा ।आग अपने रौद्र रूप में आगे बढ़ रही हैं ।उधर रावटसगंज विकासखंड के नारायना गांव में किसानों द्वारा आग लगा दी गई है, जिससे आग रौद्र रूप धारण करके आगे बढ़ते हुए लगभग 50 बीघा खेत को अपने आगोश में ले लिया और यमसोकर गाँव पहुंच गई है। किसानों को चिंता सताने लगी कि अगर इसी तरह से आग बढ़ती रहे तो तमाम घर ,खेतों में पड़े समरसेबल नष्ट हो जाएंगे।समाचार लिखे जाने तक हवा के साथ आगे की ओर बढ़ रही है।

Related posts

Leave a Comment