*जनपद सहारनपुर*
*चिलकाना में भी चला अवैध कब्जे पर योगी का बुलडोजर*
अधिशासी अधिकारी *जितेंद्र राणा* ने पुलिस बल के साथ कबजा मुक्त कराई गई तालाब की जमीन
*सदर तहसील* के अंतर्गत *कस्बा चिलकाना* मै पूर्व की सरकारों में किए गए अवैध रूप से किए गए थे कब्जे
अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व की सरकारों में जो तालाबों पर अवैध कब्जे किए गए थे उनकी निष्पक्ष जांच करा कर उनको शासन व प्रशासन की मदद से कब्जा मुक्त कराया जा रहा है सुल्तानपुर चिलकाना में खसरा नंबर 318, 320, 321, है जिसका रकबा पैमाइश करीब 20 बीघा बैठती है
अधिशासी अधिकारी ने बताया की इस जमीन को कब्जा मुक्त कराकर दोबारा तालाब के रूप में तब्दील किया जाएगा और तालाब के चारों तरफ सीमेंटेड पीलर की मदद से तारबंदी की जानी है जिससे भविष्य में दोबारा भूमाफिया लोग अवैध कब्जा ना कर सके
जिन लोगों द्वारा तालाब की अवैध रूप से कब्जई गई जमीन पर घर मकान या दुकान या झूगी बनाई गई थी उनको बुलाकर दो दिन का समय दिया गया है और अधिकारी द्वारा बताया गया कि वहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को जगह खाली करने का दो दिन का समय दिया गया है नहीं तो बुलडोजर की मदद से अवैध रूप से खड़ी की गई संपत्ति को ध्वस्त कर दिया जाएगा। जिला ब्यूरो चीफ सहरानपुर डॉ रवि कुमार तोमर