*पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के वांछित/ फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के वांछित/ फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार को गैर इरादतन हत्या के आरोपी अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताते चलें कि इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गौसेंद्रपुर के मजरे कोल्हुआ निवासी राजेंद्र मोर्या पर गांव के ही पीड़ित साबिर अली पुत्र खैराती नें जमीनी विवाद के चलते अपने पिता को गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने का आरोप लगाकर स्थानीय कोतवाली में 24/11/2021 को शिकायती पत्र देकर विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल खैराती को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे इसी बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई थी जिसमें आरोपी अभियुक्त राजेंद्र मोर्या के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा वांछित/ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को इटियाथोक पुलिस टीम क्षेत्र भ्रमण पर निकली हुई थी इसी बीच जरिए दूरभाष मुखबिर खास के द्वारा उपरोक्त आरोपी के क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस टीम नें आरोपित राजेंद्र मौर्य को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करने के उपरांत जेल भेज दिया।

Related posts

Leave a Comment