सहारनपुर

सहारनपुर

देवबन्द

हमारे सपने न्यूज

सड़क पर दौड़ रही कार अचानक पंक्चर होने के बाद बिजली के पोल और पेड़ से टकरा कर आग का गोला बन गई, हालांकि गनीमत रही कि कार में सवार एक ही परिवार बच्चों सहित सात लोग बाल-बाल बच गए। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर नियंत्रण पाया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी।

घटना सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद क्षेत्र की है जहां गांव कुलसठ निवासी सुरेंद्र अपने पिता जिला सिंह एवं बहन और अपने पुत्रों मोनू, सोनू (13) एवं बहन के बच्चों के साथ गांव लखनौती स्थित दूसरी बहन के यहां भात देने को गया था। दोपहर तीन बजे के करीब लौटते हुए देवबंद-अंबेहटा मार्ग पर कार में पंक्चर हो गया और वह अनियंत्रित होकर पहले सड़क पर खड़े बिजली के पोल ओर उसके बाद पेड़ से टकरा गई। और देखते ही देखते कार में आग लग गई कार में सवार लोगों ने कार से कूद कूद कर अपनी जान बचाई और कार जलकर खाक हो गयी

Related posts

Leave a Comment