*खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल साथ मासूम को नहीं आई खरोच/अजय गुप्ता*
*रिपोर्टर अजयगुप्ता की रिपोर्ट*
*मिहींपुरवा बहराइच*
मोतीपुर थाना अंतर्गत नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गायघाट मोरवन पुरवा के पास अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ा बाइक सवार बाइक सवार को आई गंभीर चोट ।
ज्ञात हो कि वीरेंद्र पुत्र पलटन उम्र 45 वर्ष निवासी रणनटोला नानपारा मासूम बच्ची के साथ किसी निजी कार्य से अपने रिश्तेदारी मोतीपुर घूमने आया था वापस नानपारा जाते समय गायघाट मुरवनपुरवा के पास शुक्रवार रात्रि लगभग 8:20 पर ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ा जिससे बाइक सवार वीरेंद्र का पैर फ्रैक्चर हो गया व सर में भी चोट लगी है राहगीरों द्वारा इसकी सूचना मोतीपुर पुलिस को दी गई सूचना पाकर मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बीरेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया जहां उपचार के बाद वीरेंद्र को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।