*ग्राम समाज 40 साल पुराना रास्ता पर अवैध निर्माण दबंग किस्म के लोग कर रहे रुकवाने को लेकर पीड़ित पक्ष ने डीएम आवास पर धरने बैठे*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में सरकारी जमीन अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है वही गोंडा जनपद कर्नलगंज तहसील थाना देहात कोतवाली क्षेत्र केअंतर्गत ग्राम दुल्लापुर तरहर सोतिया अहिरन पुरवा गांव में 40 साल पुराना रास्ता को दबंग किस्म के अवैध कब्जा करके निर्माण करा रहे हैं रास्ता बंद हो जाएगा गांव के गरीब पीड़ित पक्ष ने एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र में दबंग किस्म के लोग अवैध कब्जा करके निर्माण करा रहे हैं अवैध निर्माण रुकवाने के लिए एसडीएम ने देहात कोतवाली थाने पुलिस को किया आदेश पुलिस ने अवैध निर्माण को नहीं रुकवाया पीड़ित ने आरोप लगाया कि हल्का दरोगा महिमा नाथ उपाध्याय पुलिस के साथ खड़े होकर अवैध निर्माण करवा रहे थे जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने डीएम आवास के पास परिवार के साथ धरने पर बैठे गेट पर खड़े गार्ड ने प्रार्थना पत्र लेकर डीएम के पास भेजा वही एसडीएम देहात कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे डीएम से बात कर एसडीएम व कोतवाल ने पीड़ित परिवार को समझाया बुझाया कि कल रास्ते की जमीन पर राजस्व टीम फरमाइश करेगी निर्माण कार्य रुकवा दिया गया आप लोग घर जाइए पीड़ित राजेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे गांव में 40 साल पुराना रास्ता को अवैध कब्जा कर का निर्माण गांव दबंग किस्म के प्रधान पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा कुछ अन्य साथियों के साथ अवैध निर्माण करा रहे थे जिसको लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया एसडीएम ने देहात कोतवाल को आदेशित किया रास्ते की जमीन पर अवैध निर्माण को रोकें देहात कोतवाली पुलिस निर्माण तो नहीं रोक पाई वही दबंग किस्म के लोग के निर्माण कार्य खड़ा होकर करवा रही थी जब हम लोग विरोध किए तो विपक्षी पुलिस से मिलकर हमें फर्जी मुकदमे में फंसाने धमकी दे रहे 4 साल से हम अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेखपाल हल्का दरोगा कानूनगो जाते हैं उन्हीं के दबाव में फर्जी रिपोर्ट लगा देते हैं ।जबकि ग्राम प्रधान द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराई गई थी हमारे घर तक सड़क बनी है वह अपने खेत की जमीन बताकर ग्राम समाज की जमीन रास्ता को कब्जा कर रहे। देर शाम पीड़ित परिवार के साथ डीएम आवास के सामने धरने पर बैठ गए प्रार्थना पत्र गार्डन लेकर डीएम के पास भेजें वही एसडीएम देहात कोतवाल फोर्स के साथ आए और हम लोगों को समझा-बुझाकर कहां घर जाइए कल राजस्व टीम पुलिस बल के साथ गांव में आएगी ग्राम समाज रास्ता की जमीन परमाइश कराई जाएगी हमारा परिवार दहशत में है कभी भी कोई घटना कर देते हैं उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी
विजुअल
*पीड़ित राजेंद्र की बाइट*