जे एस पी महाविद्यालय कसया कला में भारत रत्न बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर ऑनलाइन वेबीनार का हुआ शानदार आयोजन ।
आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को जे एस पी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में ज्ञान के प्रतीक, संविधान निर्माता, प्रसिद्ध समाज सुधारक, भारत रत्न बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ भीमराव राम जी अंबेडकर जी की 131 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई । उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में सर्वप्रथम प्रातः 9:30 बजे बाबा साहेब जी की प्रतिमा पर महाविद्यालय के चिफप्राक्टर डॉरतन लाल सिंह द्वारा माल्यार्पण एवं पूजन – वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात चिफप्राक्टर जी के निर्देशन में कार्यक्रम के संयोजक इतिहास विभागाध्यक्ष राजेंद्र पाल जी द्वारा *”आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का योगदान”* शीर्षक पर एक शानदार ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन कराया गया । वेबीनार का शुभारंभ प्रथम पूज्य भगवान गणपति एवं ज्ञान की देवी मां शारदा की स्तुति, के साथ महाविद्यालय की बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा के सुंदर स्वागत गीत के साथ हुआ । तत्पश्चात बी.ए.द्वितीय वर्ष ने अपनी बहुत ही सुंदर एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाली कविता के माध्यम से बाबा साहेब के जीवन दर्शन का सजीव चित्रण किया, क्रम को आगे बढ़ाते हुए कु.गीता , अंजली मौर्य ,रेनूगुप्ता ,अर्पिता यादव ,नवनीत कुमार यादव, तनू केशरी इत्यादि छात्र – छात्राओं ने अपने-अपने सुंदर गीतों एवं विचारों के माध्यम से बाबा साहब के जीवन दर्शन, उनके कार्यों ,सिद्धांतों एवं उनके योगदान को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के चिफप्राक्टर डॉ. रतन लाल जी द्वारा बाबासाहेब के जीवन दर्शन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कमजोर, दलित ,पिछड़े तबके के पुरुषों के साथ – साथ महिलाओं के लिए बाबा साहब के योगदान पर विस्तार से चर्चा की । साथ ही बाबासाहेब के आदर्शों, सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने और एक सशक्त एवं प्रगतिशील समाज के निर्माण करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के संयोजक बसावन राम द्वारा बाबासाहेब के जन्म से लेकर उनके अध्ययन ,अध्यापन ,समाज सुधार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों ,आंदोलनों ,देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के साथ-साथ देश की आजादी के बाद बाबा साहब के द्वारा देश के संविधान के निर्माण, सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता एवं उनके मौलिक अधिकारों की व्यवस्था के साथ-साथ 21वीं सदी के आधुनिक भारत के निर्माण के लिए किसानों श्रमिकों, दलितों, कमजोर और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ-साथ महिलाओं को पुरुषों के समान स्वतंत्रता,समानता एवं प्रगति के लिए उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए बाबा साहब के द्वारा किए गए प्रयासों, कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए बाबासाहेब के शिक्षा, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व बंधुत्व के संदेश को जन – जन तक पहुंचाने व ज्ञान की ज्योति जलाकर सभी को शिक्षित बनाकर एक सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण की उनकी परिकल्पना पर विस्तार से प्रकाश डाला । बीटीसी विभाग के अधिक्षक गवर्मेन्ट सिंह जी एम सिंह जी द्वारा बाबासाहेब के शिक्षा को अपना हथियार बनाकर देश का नवनिर्माण करने का संदेश दिया गया। फार्मेसी के अधिक्षक सत्य प्रकाश गौतमजी द्वारा आजादी के बाद बाबासाहेब के द्वारा बनाई गई योजनाओं एवं आर्थिक नीतियों पर प्रकाश डाला गया। ऑनलाइन वेबीनार में सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई के अधीक्षक दिलीप पटेल, मनीष कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह , इंद्रेश कुमार यादव ,मुलायम सिंह यादव, इत्यादि प्राध्यापकों के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक जे पी वर्मा, के साथ-साथ रामन कुमार पाठक इत्यादि मौजूद थे।