अखिलेश से नाराज हैं आजम समर्थक, बोले-बुरे वक्त में सपा प्रमुख ने नहीं दिया साथ*

*अखिलेश से नाराज हैं आजम समर्थक, बोले-बुरे वक्त में सपा प्रमुख ने नहीं दिया साथ*

 

सीतापुर जेल में करीब ढाई साल से बंद शहर विधायक आजम खां के समर्थकों का रविवार को आखिरकार दर्द छलक ही उठा। सपा दफ्तर में रविवार को हुई बैठक में सपाइयों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि आजम खां के बुरे वक्त में सपा मुखिया ने साथ नहीं निभाया। सपाइयों ने आजम खां को नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की। हालांकि जिलाध्यक्ष का कहना था कि कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया का विरोध नहीं किया बल्कि अपना दर्द बयां किया है।

 

*रामपुर*

Related posts

Leave a Comment